विद्यार्थियों के साथ अभद्रता करने वाले एसपी को सीएम ने या निलंबित, वीडियो में देखिये सीएम ने क्या कहा
ऐसे शब्दों को सहन नहीं कर सकता, तत्काल सस्पेंड किया
सीएम ने कहा- सुबह जानकारी मिली थी कि तत्कालीन झाबुआ SP से मेरे भांजो-बच्चों ने कुछ मदद मांगी थी। इस पर SP ने उन्हें अपशब्द कहे। जिसके बाद मैंने उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए। ऑडियो की जांच में झाबुआ एसपी की आवाज होने की पुष्टि हुई। बच्चों के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल मैं किसी कीमत पर सहन नहीं कर सकता। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
यह है पूरा मामला
झाबुआ जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच रविवार को विवाद हो गया था। फाइनल ईयर के छात्र रात में मारपीट की शिकायत लेकर झाबुआ कोतवाली पहुंचे थे। छात्रों का कहना था कि आलीराजपुर जिले के रहने वाले छात्र आए दिन मारपीट करते रहते हैं। रविवार को भी उन्होंने नशे में हमारे साथ मारपीट की। अगर हम वापस हॉस्टल गए, तो वे फिर से मारपीट करेंगे। छात्रों ने हॉस्टल वापस जाने के लिए सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने सुबह आने की बात कहते हुए उन्हें टाल दिया।
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर