स्कूली बच्चों से भरा वाहन पल्टा, 18 बच्चें घायल, 2 की हालत गंभीर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर के गुडशेफर्ड स्कूल के विद्यार्थियों को छुट्टी होने पर तूफान क्रमांक वाहन एमपी 28 बीडी 0172 से उनके गांव छोडऩे जा रही थी। दोपहर 12.30 बजे निशाना डेम के पास नेशनल हाईवे 69 पर स्कूली बच्चों से भरा तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन का चालक दिनदयाल खेड़ले सहित 18 बच्चें घायल हो गए है। बच्चों को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया गया। 2 बच्चों को गंभीर चोट आने पर उन्हें जिला चिकित्सायल रेफर कर दिया है। वाहन में कुल 22 से 23 बच्चें सवार होने की जानकारी सामने आई है। घायलों में जय विकास मलैया, मोक्षिता वर्मा, आर्यन वर्मा, कुबेर वर्मा, दीपांशी चौरे, वंश चौरे, अंश चौरे, पुष्पांजलि चौरे सहित अन्य विद्यार्थी शामिल है। जानकारी के मुताबिक चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया गया, जिसके कारण हादसा होने की जानकारी सामने आई है। हादसे की जानकारी लगते ही शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष रोहित नायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर बच्चों की सेहत की जानकारी ली। हादसे को लेकर स्कूल प्रबंधन ने अपने जवाबदारी से पल्ला झाड़ लिया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वाहन स्कूल का नहीं है। परिजनों ने बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के लिए एक निजी वाहन किया था। इसलिए जवाबदारी केवल वाहन चालक की ही है। हादसे की जानकारी मिलने पर शाहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि हादसे के संबंध में विद्यार्थियों और चालक से पूछताछ की जाएगी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के चारों पहिए ऊपर हो गए और वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।