बैतूल- इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने लिए समय नही निकाल पाते है दूसरों के लिए समय निकलने की बात दो दूर की कौड़ी है। बलवीर मालवीय अपनी व्यस्त जिंदगी से दुसरो के लिए भी समय निकाल लेते है। दरअसल श्री मालवीय ने परमहावीर वार्ड भाग क्र 1 की आंगनवाड़ी में कुपोषित 2 बच्चो को गोद लिया है। अब इन पर श्री मालवीय खूब प्यार लुटाने वाले वाले है। इन दोनों बच्चो को कुपोषण से बाहर निकलेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री मालवीय ने 7 साल पहले 2 कुपोषित बच्चों को लिया था आज वो स्वस्थ हो चुके है। स्वस्थ हो चुके बच्चे आज इतनी खुशी भरी जिंदगी जी रहे हैं। इसी सफलता के बाद आंगनवाडी कार्यकर्ता सुनीता तिवारी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता योगिता सोनी के आव्हान पर विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति प्रमुख बलवीर मालवी द्वारा प्रियांशी (ढाई वर्ष) पिता पंकज हेमलता मालवी एवं लेख (तीन वर्ष) पिता राजू मालवी को वार्ड पार्षद वर्षा बारस्कर एव वार्ड के लोगो व बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में गोद लिया।