बैतूल- जिले में बारिश इतनी अधिक हो रही है कि जल स्रोतों से आटोमेटिक पानी निकलने लगा है। थाना साईखेड़ा के ग्राम पोहर में आधा दर्जन ऐसे ट्यूबवेल है जिसमे से आटोमेटिक पानी बाहर आने लगा है। गांव के हेमंत पवार ने बताया कि पानी कितना तेजी से बाहर आ रहा है ऐसा लग रहा है कि मोटर पंप के जरिए पानी निकाला जा रहा है। गांव में ऐसे कई ट्यूबवेल है जिनसे ऑटोमेटिक पानी बाहर आने लगा है। जल स्रोतों में पर्याप्त पानी आ जाने से गांव में पीने के पानी की किल्लत नहीं रहेगी। किसानों को भी रबी फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो पाएगा। देखिये वीडियो