“पीस पोस्टर मेकिंग” इंटरनेशनल लेवल की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
बैतूल- आज लायंस क्लब बैतूल महक द्वारा पीस पोस्टर इंटरनेशनल कंपटीशन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया ।लायंस क्लब बैतूल महक के द्वारा प्रतिवर्ष “पीस पोस्टर मेकिंग” नामक इंटरनेशनल लेवल की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संपूर्ण विश्व में किया जाता है, जिसकी थीम “लीड विथ कम्पैशन” थी। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत आज लायंस क्लब बैतूल महक के द्वारा 11 से 13 वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए यह प्रतियोगिता बैतूल की प्रिया आर्ट अकैडमी के सहयोग से आआयोजित की गई। इस अवसर पर लायंस क्लब बैतूल महक की अध्यक्ष लायन डॉ निहारिका भावसार , पूर्व अध्यक्ष लायन कंचन आहूजा, लायन मधुबाला देशमुख, लायन उमा पवार के सानिध्य में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जहां पर बैतूल जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बहुत ही सुंदर और आकर्षक पेंटिंग्स बनाकर अपनी कला का परिचय दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से बैतूल के प्रसिद्ध कला गुरु और प्रिया आर्ट एकेडमी बेतूल के डायरेक्टर मनोज तिवारी और संस्कार विद्या मंदिर की प्राचार्य श्रीमती सुनीता पांडे का विशेष सहयोग रहा। ज्ञात हो कि पिछले साल इस प्रतियोगिता में बैतूल को राज्य स्तरीय लेवल पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था , और इस बार लायंस क्लब महक टीम द्वारा यह कोशिश है कि इस वर्ष बैतूल के बच्चों की पेंटिंग राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर अपनी नई पहचान बना सकें। प्रतियोगिता के दौरान कंचन आहूजा जी ने बच्चों के साथ में रोचक संवाद कर उन्हें लायंस क्लब के कार्यों के बारे में और दायित्व के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया साथ ही जब उनसे मनोज तिवारी द्वारा पूछा गया कि लायंस क्लब जो कि शांति और सेवा का कार्य करता है परंतु उनकी संस्था का नाम लॉयन के नाम पर है जबकि लॉयन एक खूंखार जानवर है ऐसा क्यों है तो श्रीमती कंचन आहूजा जी द्वारा लॉयन की पूरी परिभाषा समझाई गई और साथ ही बताया गया कि एक लॉयन के क्या दायित्व होते हैं क्या उन्हें करना पड़ता है तभी उनके नाम के आगे लॉयन जुड़ सकता है ऐसे ही नन्हे-मुन्ने युवा चित्रकारों ने लायंस क्लब के सभी आमंत्रित सदस्यों से अपने मन के जो सवाल थे वह पूछे और सभी सदस्यों ने छोटे बच्चों को बहुत ही सुंदर और सही तरीके से उनके जवाब दिए ।