बैतूल- जिले वासियों को अभी बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग भोपाल में रविवार को जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि बैतूल और छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बैतूल में लगातार बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। अब बारिश का आंकड़ा 56 के पार पहुंच चुका है।