आज फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव, 5 एक्टिव मरीज
1 लाख 76 हजार को लगा प्रीकॉशन डोज
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण जारी है, लेकिन टीकाकरण की र तार बहुत धीमी चल रही है। ऐसे में संक्रमण को पूरी तरह से रोकना मुश्किल हो जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद भट्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए नागरिकों को प्रीकॉशन डोज लगाया जा रहा है। अब तक जिले में 1 लाख 76 हजार नागरिकों को प्रीकॉशन डोज लग चुका है। कई लोगों को वैक्सीन लगना अभी भी बाकी है। वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे, लेकिन इसके बावजूद भी लोग वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। बुधवार को भी जिले में 38 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन का प्रीकॉशन डोज लगाया गया। श्री भट्ट ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्य जारी रहेगा। 14 सित बर को वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। इसके तहत बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन होगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन्हें प्रीकॉशन डोज नहीं लगा है वे प्रीकॉशन डोज जरूर लगवाए। अभी वैक्सीन नि:शुल्क लग रही है। हो सकता है कि बाद में वैक्सीन लगवाने के लिए पैसे देना पड़े।
इनका कहना
आज कोरोना के दो नए मरीज मिले है। अब एक्टिव मरीजों की सं या 5 पर पहुंच चुकी है। किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। सभी का होम आईसोलेशन में उपचार जारी है। अभी भी कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है।
डॉ सौरभ राठौर, कोरोना नोडल अधिकारी, बैतूल