बैतूल। इस वर्ष शुरूआत से ही झमाझम बारिश हो रही है। अभी भी बारिश का दौर जारी है, लेकिन कुछ वर्षो के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इस वर्ष की अपेक्षा 2013 में अधिक बारिश हुई थी। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में इस वर्ष अब तक कुल 52.30 इंच बारिश हुई है। जबकि 2013 में अगस्त माह के अंत तक कुल 60.87 इंच बारिश हो चुकी थी। बारिश तो हो रही लेकिन 2013 का रिकार्ड नहीं तोड़ पाई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ है। अभी आगे आने वाले दिनों में भी बारिश होते रहेगी। आंकड़ा 60 इंच तक भी पहुंच सकता है। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष जिले के बैतूल ब्लॉक में कुल 44 इंच, घोड़ाडोंगरी 71.2, चिचोली 55.86, मुलताई 48.96, प्रभातपट्टन 45.46, आमला 43.8, भैसदेही 54.52, आठनेर 36.86, भीमपुर में 64.3 इंच बारिश हुई है। सोमवार को मौसम विभाग भोपाल ने जारी की गई एडवायजरी में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जिला मुख्यालय पर सुबह से हल्की धूप खिली रही। दोपहर को मौसम का मिजाज भी बदल गया और 3 बजे हल्की बारिश हुई है। हालांकि कुछ समय तक हल्की बारिश होने के बाद थम गई। मुख्यालय के अलावा जिले के अन्य ब्लॉकों में भी कई जगह बारिश होने के समाचार मिले है।