भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट का बड़ा बयान:बोले- अब मेरी बल्लेबाजी में कोई खामी नहीं

अब मेरी बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में कहा कि अब मुझे बल्लेबाजी में कोई भी दिक्कत नहीं आ रही है। मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। आप अपने इंटरनेशल करियर में बिना अच्छी बल्लेबाजी किए इतनी दूर तक नहीं चल सकते।
कोहली ने कहा- आपको मैदान पर विपरीत परिस्थितियों और अलग-अलग तरह की गेंदबाजी का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा। मैं जानता हूं कि करियर में उतार-चढ़ाव आएंगे, मैं इस तरह के दौर से बाहर भी निकलूंगा। मेरा अनुभव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
पाकिस्तान के खिलाफ खूब गरजता है किंग का बल्ला
एशिया कप में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगा। 2012 से लेकर 2021 तक कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सात टी-20 मैचों में 77.75 की शानदार औसत से 311 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका बेस्ट स्कोर 78 रन नाबाद है।
2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी जब पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा था, तब कोहली ही थे जिन्होंने 57 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 151 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि हम वह मुकाबला हार गए थे।
वनडे में विराट की बेस्ट पारी एशिया कप में ही
वनडे में विराट का बेस्ट स्कोर 183 रन है। ये पारी उन्होंने एशिया कप में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। 2011 में इस मेगा टूर्नामेंट के 5वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट खोकर 329 रन बनाए थे। पहाड़ जैसे दिख रहे टारगेट को विराट ने अपनी पारी से एकदम छोटा कर दिया था।
टीम इंडिया के लिए विराट ने 148 गेंद में 183 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 1 छक्का निकला था। भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था।
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर