लालू यादव के MLC के घर में घिरी सीबीआइ की टीम, बाहर भीड़ कर रही मारो-मारो का शोर
केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी
पटना में राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह के आवास पर छापेमारी के बाद सीबीआइ की टीम को प्रतिकूल हालात का सामना करना पड़ा। सुबह से छापेमारी में जुटी सीबीआइ के अफसर जब अपनी कार्रवाई पूरी कर लिए, तो उन्हें वापस लौटने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, सुनील सिंह के आवास पर राजद के समर्थक सीबीआइ का रास्ता रोककर खड़े हो गए। इस दौरान केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
सीबीआइ अफसरों को मारने की बात कहते रहे लोग
सुनील सिंह के घर में छापेमारी के बाद सीबीआई के अधिकारी वहां से निकलना चाह रहे थे। मगर दरवाजे पर जमे समर्थक उनको निकलने नहीं दे रहे हैं। राजद के कार्यकर्ता और समर्थक ‘मारो- मारो’ के नारे और ‘सीबीआई गो बैक’ के नारे लगाने लगे। आपको बता दें कि सीबीआइ छापेमारी में केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की मदद ली गई।
सुनील सिंह विधान पार्षद होने के साथ ही बिस्कोमान के अध्यक्ष भी हैं। वे राजद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हैं। लालू प्रसाद यादव के साथ ही राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के भी बेहद करीबी हैं। राबड़ी देवी तो उन्हें अपना भाई मानती हैं। उनके आवास पर बुधवार की सुबह से ही छापेमारी चल रही है।
न्यूज़ सोर्स दैनिक जागरण