सड़क मार्ग से भोपाल जा रहे हो तो जरा ठहरो, आगे बाढ़ से रास्ता बंद है..फिर भारी बारिश की सभांवना
ज्ञानू लोखण्डे
बैतूल- सड़क मार्ग से अगर आप बैतूल से भोपाल जा रहे हो या फिर जाना चाहते हो तो जरा ठहर जाओ क्योंकि आगे बाढ़ के कारण रास्ता बंद है। लगातार हो रही बारिश से सुखतवा नदी में बाढ़ आने से बैतूल भोपाल सड़क मार्ग बंद है। पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश से सुखतवा ने दी बाढ़ आई है। पुलिया के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने के कारण सोमवार सुबह 4 बजे से भोपाल मार्ग बंद है। मार्ग बंद हुए शाम 6 बजे तक 14 घंटे बीत गए है अभी तक बाढ़ कम नही हो पाई है। सड़क से दोंनो ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है। और कुछ घंटे तक मार्ग खुलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग भोपाल ने सोमवार सुबह जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदा पुरम संभाग के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिले में अब तक कुल 51 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी