बैतूल- भारी बारिश के चलते राजधानी भोपाल में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर है। भारी बारिश के कारण भोपाल प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी रखने का फैसला लिया है। बैतूल मैं स्कूलों की छुट्टी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी संजीव श्रीवास्तव से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बैतूल में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी रखने के कोई आदेश नहीं आए हैं। सोमवार को स्कूल खुलेंगे और नियमित कक्षाएं लगेगी।