बैतूल। कलाकारी जितनी अद्भुत है, उतनी ही अद्भुत है संस्कृति, जो लोगों का मन मोह लेती है। पारंपरिक त्योहार जन्माष्टमी पर ऐसी ही कलाकारी का प्रदर्शन वुमंस वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस के माध्यम से किया गया। मेकअप श्री कृष्ण लुक एंड टैलेंट शो के जरिए वूमंस वर्ल्ड की संचालिका मेकअप आर्टिस्ट कल्पना यादव ने श्रीकृष्ण लुक मेकअप कर अद्भुत कलाकारी का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। मेकअप आर्टिस्ट कल्पना यादव ने प्रतियोगिता में श्री कृष्ण मेकअप एवं कलाकारी का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को मेकअप की पूरी कलाएं सिखाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंचल मालवी, द्वितीय अंजनी मालवीय एवं तृतीय अनीता रही। प्रतियोगिता बैतूल के कुणाल रेस्टोरेंट में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ममता मालवीय, वर्षा खाड़े, फ़रीदा हुसैन, गवर्नमेंट हाई स्कूल की शिक्षिका महेश्वरी देशमुख ने जजमेंट कर सभी प्रतिभागियों की सराहना की। इस अवसर पर ममता मालवीय ने महिलाओं को मेकअप आर्ट में आगे बढ़ाने के लिए कल्पना यादव का आभार व्यक्त किया। पारंपरिक संस्कृतियों में से एक है मेकअप आर्ट कल्पना यादव ने कहा कि मेकअप आर्ट भी पारंपरिक संस्कृतियों में से एक है। इसमें कलाकार को किरदार के प्रति पूरा समर्पित होना चाहिए। आज, मेकअप आर्ट भी अन्य पारंपरिक शैलियों की तरह लोकप्रिय होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आरडी डांस एकेडमी से राम धुर्वे, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के कमल पटेल व फोटोग्राफर दर्पण सोनी का विशेष सहयोग रहा।