ग्राम बोथी में भीषण सड़क हादसा बस ने महिला को कुचला मौके पर ही दर्दनाक मौत
आठनेर,, ग्राम बोथी में हुएं भीषण सड़क हादसे में बोकरी खापा निवासी 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सावलमेढा से आठनेर की ओर आने वाली डिस्ट्रिक्ट बस ने ग्राम बोथी में एक महिला को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बोथी से अपने ग्राम बोकरी खापा आने के लिए बस को रोकने के लिए महिला जाने लगी की तब ही अनियंत्रित होकर महिला बस की चपेट में आ गई और बस महिला के उपर से चली गई। जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी।