पत्नी ने तालाब में लगाई छलांग, महिला को बचाने पति भी कूदा, दोनों की मौत

बैतूल- खेड़ी सावलीगढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भयावाड़ी के तालाब में पति पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भयावाड़ी निवासी सुनील धुर्वे और पत्नी पूर्णा के बीच विवाद हो गया। विवाद में पत्नी ने जाकर तालाब में छलांग लगा दी। पत्नी को बचाने के लिए पति भी तालाब में कूद गया दोनों पति-पत्नी की पानी में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शनिवार सुबह दोनों के शव तालाब से बाहर निकाली और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।