बैतूल- कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गौठाना में गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने तीन सुने घरों पर धावा बोल दिया है। आभूषण, कपड़े सहित नगद पर हाथ साफ कर दिए है। जानकारी के मुताबिक गौठाना निवासी कमल गायकवाड अपने रिश्तेदार के यहां रक्षाबंधन मनाने के लिए ग्राम लालवाड़ी गए थे। अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर सोने – चांदी के आभूषण जिसमे सोने कान के टॉप्स 1 जोड़ी, सोने के गणेश जी, चांदी की घोर, पायल 10 साड़ियां, 10 सर्ट पेंट और नगदी 25 हजार पर हाथ साफ कर दिए है। इसके अलावा मुकेश कहार और एक अन्य के घर मे चोरी होने की जानकारी लगी है। टीआई अपाला सिंह ने बताया कि एक स्थान पर चोरी होने की जानकारी मिली है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लेंगे।