बैतूल। नगर परिषद बैतूलबाजार में हुए चुनाव में मिली हार के कारण विधायक प्रतिनिधि राम शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के बैतूलबाजार मंडलम अध्यक्ष पद से भी नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस को मिली पराजय की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र दे दिया है। शुक्ला ने अपने पत्र में कहा है कि वे हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वयं ले रहे हैं और इसी कारण पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे।