MP TET फर्जीवाड़े में परिवहन मंत्री राजपूत का कॉलेज ब्लैकलिस्ट:यहीं से वायरल हुआ था पर्चा, जांच में पता चला कि परीक्षा का पूरा सिस्टम ही हैक था
जानिए, कैसे हुई थी परीक्षा में गड़बड़ी
A) परीक्षार्थी काे आवंटित असली मशीन। बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद रेंडमली मशीन आवंटित होती है।
B) परीक्षा केंद्र की A मशीन लोकल नेटवर्क से रिमोट डेस्क पर ले ली गई। लोकल नेटवर्क यानी परीक्षा केंद्र के जितने सिस्टम उस नेटवर्क से जुड़े हों। इसी में एक एक्सट्रा सिस्टम एड कर वह मशीन रिमोट पर ले ली गई। लेकिन यहां उसे सॉल्व करने की कोई सुविधा नहीं।
C) फिर B सिस्टम रिमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन एनीडेस्क के माध्यम से तीसरे हाथों में पहुंच गया। यहीं पर A परीक्षार्थी को आवंटित सिस्टम पर प्रश्न पत्र सॉल्व होता रहा।
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर