MP TET फर्जीवाड़े में परिवहन मंत्री राजपूत का कॉलेज ब्लैकलिस्ट:यहीं से वायरल हुआ था पर्चा, जांच में पता चला कि परीक्षा का पूरा सिस्टम ही हैक था

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • प्रोफेशनल एग्जामिनिशन बोर्ड (PEB) की मार्च 2022 में हुई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी की बात आखिरकार बोर्ड ने भी मान ली है। बोर्ड ने इस मामले में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सागर स्थित ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस कॉलेज को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। PEB के चेयरमैन मलय श्रीवास्तव ने दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए ये स्वीकार किया कि सागर के ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट और ग्वालियर के सर्वधर्म महाविद्यालय को आगे कभी परीक्षा सेंटर नहीं बनाया जाएगा।PEB चेयरमैन ने बताया कि गड़बड़ी की रिपोर्ट एमपी नगर पुलिस को सौंप दी गई है। शुरुआती रिपोर्ट में इन दोनों कॉलेजों के अलावा 5 अभ्यर्थियों की भूमिका जांच के घेरे में है। जिसके बाद इनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
    जानिए, कैसे हुई थी परीक्षा में गड़बड़ी

    A) परीक्षार्थी काे आवंटित असली मशीन। बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद रेंडमली मशीन आवंटित होती है।
    B) परीक्षा केंद्र की A मशीन लोकल नेटवर्क से रिमोट डेस्क पर ले ली गई। लोकल नेटवर्क यानी परीक्षा केंद्र के जितने सिस्टम उस नेटवर्क से जुड़े हों। इसी में एक एक्सट्रा सिस्टम एड कर वह मशीन रिमोट पर ले ली गई। लेकिन यहां उसे सॉल्व करने की कोई सुविधा नहीं।
    C) फिर B सिस्टम रिमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन एनीडेस्क के माध्यम से तीसरे हाथों में पहुंच गया। यहीं पर A परीक्षार्थी को आवंटित सिस्टम पर प्रश्न पत्र सॉल्व होता रहा।
    न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button