बादलों ने तोड़ी चुप्पी, झमाझम बारिश, सुखतवा नदी में बाढ़ से यातायात थमा, पारसडोह, सतपुड़ा डेम के गेट खोले

  • बैतूल- आखिरकार बादलो ने चुप्पी तोड़ दी है।रविवार रात से जिले में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए है। सुखतवा नदी में बाढ़ आने और पुलिया के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने से बैतूल -भोपाल हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया है। सारणी सतपुड़ा डेम के भी गेट खोल दिये है।इधर मुलताई पारसडोह के दो गेट 50-50 सेंटीमीटर खोल है। अगले 24 घंटे के दौरान फिर बारिश की संभावना बनी है।
    देखिये चार्ट में कहा कितनी बारिश हुई

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button