अग्नीवीर बनने स्टेडियम में पसीना बहा रहे 170 नौजवान
— 26 अक्टूबर को होगी भर्ती रैली–
पवन ने बताया कि अग्निवीर सैनिक रैली भर्ती अक्टूबर माह में होने वाली है। जिसके लिए युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने भर्ती की जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को फिजीकल टेस्ट 1600 मीटर की दौड़ होंगी, जिसका टाइम 5 मिनट 31 सेकंड 60 अंक, वहीं 5 मिनट 31 सेंकड से 5 मिनट 45. सेंकड का 48 अंक होंगे। इसके अलावा बीम 10 से 40 अंक, 9 फिट गड्ढा कुदना, बेसिक बीम पर चलना होंगा। फिजीकल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएंगा। मेडिकल टेस्ट में पास आऊट छात्रों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया देनी होगी। लिखित परीक्षा में 20 प्रश्न सामन्य विज्ञान, 15 प्रश्न सामन्य अध्ययन, 10 प्रश्न गणित, 5 प्रश्न रीजनिंग एवं फिजीकल अंक, लिखित परीक्षा अंक दोनों के अंक मिलाकर मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पवन कुमार अहाके निरंतर 5 वर्षों से भारतीय सेना और पुलिस में शामिल होने के लिए युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण, लिखित परीक्षा हेतु तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य जिले के युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा कर देश सेवा के लिए प्रेरित करना है