ज्ञानू लोखंडे बैतूल- नगरीय चुनाव मैं कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी के खिलाफ कार्य करने वालों पर कांग्रेस पार्टी ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। अभी कुछ दिन पहले हेमंत पगारिया को जिला प्रवक्ता पद से हटाया अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण गोठी को कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कारण बताओ नोटिस में लिखा है कि कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवारों ने शिकायत की है कि अरुण गोठी ने पार्टी लाइन से हटकर काम किया है जिसका भाजपा पार्षदों को लाभ मिला है। श्री गोठी से 7 दिवस के भीतर जवाब मांगा है।