बैतूल- जिले में कोरोना की फिर वापसी हो गई है। 5 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार आमला ब्लाक में 4 और एक पट्टन ब्लाक में कोरोना मरीज मिले है। अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7 पर पहुँच गई है। सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में ही उपचार जारी है। अभी कोरोना से सावधानी रखनी की जरूरत है लापरवाही हुई तो फिर से संक्रमण फैल सकता है। भीड़ भाड़ क्षेत्र में जाने पर मास्क अवश्य लगाएं। जिन लोगों को कोरोना प्रिकॉशन डोज नहीं लगा है वे लोग वैक्सीन जरूर लगाएं। जिले में प्रतिदिन 100 सैंपल की जांच हो रही है। अभी लगभग डेढ़ सौ सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।