Advertisement

शराब पीकर स्कूल आते है दोनों शिक्षक, पालक बच्चों को लेकर गए घर

  • आशिष बर्डे
    आठनेर। शिक्षा विभाग को आज जिले के दो शिक्षक पूरी तरह से बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ,स्कूल से गयाब रहना और शराब पीकर आना इतना ही नहीं छात्र छात्रओं को गंदी गली गलौच करना तो इनका रोजमर्रा के काम बना हुआ है।जिला बैतूल के विकास खण्ड आठनेर के अंतर्गत धनोरो का मामला सामने आया है जंहा प्रथमिक स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ है जिनके खिलाफ पलको ने एक जुट होकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत की है कि दोनों शिक्षक शराब पीकर आते हैं कभी ज्यादातर गयाब रहते हैं और बच्चों को गाली गलौज करने पर बच्चे स्कूल जाने से मना करने लगते हैं ,शिक्षको का इन आदतों से परेशान पालक अब इनपर निलंबन की कार्यवाही की मांग कर नए शिक्षको की मांग कर रहे हैं , जांच अधिकारी द्वारा जल्द कार्यवाही और नए शिक्षको को पदस्थ करने का आश्वासन दिया गया है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button