नेत्र ऑपरेशन में बैतूल अव्वल, डॉ विनोद बर्डे सम्मानित
बैतूल- नेत्र ऑपरेशन करने के मामले में बैतूल ने प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। टारगेट से अधिक नेत्र ऑपरेशन करने पर जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद बर्डे को नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश ने राष्ट्रीय दृष्टिहिनता कार्यक्रम के तहत शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेत्र ऑपरेशन के लिए जिले को 1 वर्ष में 13000 ऑपरेशन करने का लक्ष्य मिला था। नेत्र विशेषज्ञ श्री बर्डे ने दिए गए लक्ष्य से अधिक 13169 आपरेशन किये है। नेत्र ऑपरेशन के मामले में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर ने श्री बर्डे को भोपाल में सम्मानित किया है। इस सम्मान से बैतूल जिले का प्रदेश में नाम रोशन हुआ है। श्री बर्डे को सम्मान मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों, इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है।