बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र धीरू शर्मा ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा को सौंप दिया है। इस्तीफे में श्री शर्मा ने कहा है कि वर्तमान में जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की शर्मनाक हार हुई है। इस हार के लिए मैं नैतिकता के आधार पर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। श्री शर्मा ने उन्हें पार्टी ने जो मान-सम्मान व पद दिया उसके लिए मैं आभार भी व्यक्त किया है।