बैतूल। जिले में पहली बार मेडिकल प्रवेष परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए जिले भर में 7 केन्द्रों में 3213 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। जिसमें 3000 परीक्षार्थियों ने नीट की परीक्षा दी और 213 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के 7 केन्द्रों में चाक चौबंद व्यवस्था के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया। 17 जुलाई को बैतूल के सात केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। एनटीए दिल्ली द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए आरडी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय बैतूल, केन्द्रीय विद्यालय सारनी, लिटिल फ्लावर स्कूल, वीवीएम कॉलेज, विद्यालय संस्कार स्कूल एवं एमजीएम स्कूल बगडोना को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। जिसमें 3000 परीक्षार्थियों ने नीट की सफलता पूर्वक परीक्षा दी एवं 213 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।