बैतूल– जिले में रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर है। प्रतिदिन हो रही बारिश के कारण अब औसत बारिश का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ते जा रहा है। घोड़ाडोंगरी ऐसा ब्लॉक है जहां औसत बारिश से अधिक वर्षा हो चुकी है। जिले में अभी तक बारिश का आधे से अधिक कोटा पूरा हो गया है। जानकारी के अनुसार जिले में बैतूल मुख्यालय पर कुल बारिश 23.49. इंच दर्ज की है इसी तरह घोड़ाडोंगरी 49.18 इंच, चिचोली 34.49 इंच, शाहपुर 31.89 इंच, मुलताई 24.85 इंच, पट्टन 21.88 इंच, आमला 24.2 इंच, भैसदेही 26.0 इंच, आठनेर 16.68 इंच, भीमपुर 33.88 इंच बारिश हुई है। इस तरह से जिले में अब तक कुल 28.66 इंच बारिश हो चुकी है। औसत बारिश का आंकड़ा पूरा होने के लिए 43 इंच बारिश होने चाहिए। पिछले वर्ष जिले में कुल औसत बारिश 12.46 इंच ही हो पाई थी। अगले 24 घंटे के दौरान जिले में फिर झमाझम बारिश की संभावना है।