जिले में भारी बारिश से उफने नदी नाले, 14 घंटे बंद रहा हाईवे, घोड़ाडोंगरी में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
घोड़ाडोंगरी में हो रही बारिश ने तो अभी तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है । पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान घोड़ाडोंगरी में सर्वाधिक 10 इंच बारिश दर्ज की गई है।चिचोली में 9 इंच बारिश बैतूल में साढ़े पांच इंच, शाहपुर और भीमपुर में
7-7 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही मुलताई में 14.2, प्रभातपट्टन 29.3, आमला 43.0, भैसदेही 47.0, आठनेर 14.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस वर्ष अभी तक कुल 490.5 यानी साढ़े 19 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष महज 268.8 मिमी ही बारिश हो पाई थी । इस वर्ष झमाझम बारिश के चलते तेजी से औसत बारिश का आंकड़ा पूरे होने लगा है।