बंसल कंपनी ने पानी निकासी के लिए नहीं बनाई व्यवस्था, दो दर्जन किसानों के खेत पानी में डूबे फसलें बर्बाद, मुख दर्शक बना है जिला प्रशासन
अभिषेक धोटे
बैतुल, इंदौर बैतुल मार्ग पर चिचोली के पास ग्राम जीन जोड़ के पास पेट्रोल पम्प के सामने दर्जनों किसानो के खेत बंसल कम्पनी द्वारा डुबो दिये गये
असल में वहां पर बंसल कंपनी द्वारा पुलिया का निर्माण किया जा रहा है और बंसल कंपनी द्वारा इतनी लापरवाही के साथ कार्य किया जा रहा है कि वहां पर पानी को निकालने के लिए उचित रास्ता भी नहीं दिया गया जिसके कारण किसान सुरेश दरवाई रमेश वाघमरे सिट्टु जी दरवाई प्रयाग राव वाघमरे ऋषिकेश, सुनीता वाघमरे बेबी वाघमरे नरेंद्र दरवाई, ज्ञानराव वाघमरे उमेश दरवाई श्यामराव बोकडे,रामाजी बोकडे,आदि किसानो के खेतो मे पानी भरा रहता है जिसकी सूचना पूर्व में प्रशासन को दे दी गई थी फिर भी प्रशासन मौन है किसानों का कहना है कि क्या बंसल कंपनी के आगे प्रशासन ने घुटने टेक दिए हैं जो कि अभी तक को कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है या तो प्रशासन को किसानों से कोई लगाव या कोई मतलब ही नहीं है एवं ग्राम जीन के पटवारी जी को भी सूचना दी गई पर अभी तक कोई समाधान नही हो पाया आखिर नुकसान की भर पाई कौन और कब तक करेगा
किसान सुरेश दरवाई द्वारा इंजीनियर को बार-बार अवगत किया गया था कि इस नदी में 20 किलोमीटर दूर से पानी आता है फिर भी कोई सुनवाई नही हुई