बाढ़ में बह गया स्कॉर्पियो वाहन, 3 की मौत 3 लापता, मुलताई दाँतोरा के लोग थे सवार, महाराष्ट्र में हादसा
बैतूल– महाराष्ट्र सावनेर में एक स्कार्पयो वाहन पुलिया गुजरते समय बाढ़ में बह गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है 3 लोग अभी भी लापता है। किल्लोद थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत नादा गांव के पास वामन मेहरी नदी में मंगलवार लगभग 3: 30 बजे एक स्कार्पियो वहान रपटे से बाढ़ का पानी पार करते समय गाड़ी बाढ़ में बह गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। 3 लोगों के शव को नदी के बाहर निकाल लिया है। जिसमे दो महिलाएं और एक पुरूष शामिल है। 3 लापता लोगों की अभी भी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र के ग्राम दाँतोरा निवासी मधुकर पाटिल का परिवार के लोग नागदेव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इसी दौरान वह हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश , तह. मुलताई ग्राम दातोरा से कार्यक्रम के लिए ग्राम नांदागोमुख आए थे.नांदागोमुख निवासी सुरेश सदाशिव ढोके के घरमें कार्यक्रम निपटाकर स्कार्पियों क्रमांक एमएच 31/ सीपी0299 से मुलताई के लिए निकले थे. भारी बारीश के कारण नांदागोमुख—छत्रापुर के पुलिया के उपर से पानी बह रहा था. चालक ने बहते पाणी में वाहन डालने से हादसा हुआ. मूतक में रोशनी नरेंद्र चौकीकर(32) झिंगाबाई टाकली नागपुर, दर्श नरेंद्र चोकीकर(10) नागपुर, चालक लिलाधर दिवरे(38), झिंगाबाई टाकली नागपुर, मधुकर पाटील(65) ग्राम दातोरा, तह.मुलताई, निर्मला मधुकर पाटील(60) ग्राम दातोरा, तह. मुलताई, निमु आठनेरे(45) जामगांव, मुलताई.
शामील है. तीन लोगों का शव सावनेर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. बाकी तीन
लोगों का शव बरामद नही हुआ. रेस्क्यु टीम पहुंची है. शव को तलाशने में लगे है.खबर लिखने तक तीन शव मिले थे.
नांदागोमुख निवासी सुरेश ढोके की पुत्री का
विवाह कुछ ही दिन पुर्व हुआ था. उसी उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सुबह मुलताई से नांदागोमुख आए थे. वापिस घरसे दोपहर 3.30 बजे निकल गए थे. अचानक बडा हादसा हो गया. केलवद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंनामा किया.