ज्ञानू लोखंडेबैतूल– जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित उम्मीदवार राजा पवार की धमाकेदार जीत का दवा किया है। समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर और एक दूसरे को मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया। शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण का मतदान हुआ। शाम को मतों की गिनती भी हुई है। जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजा पवार, कांग्रेस समर्थित हर्षवर्धन धोटे मैदान में थे। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 10 से राजा पवार को लगभग 8000 मतों से आगे है। हालांकि अभी अधिकृत चुनावी परिणाम घोषित नहीं हुए है। श्री पवार यह चौथी बार जिला पंचायत सदस्य की रेस में आगे हैं। इसके पूर्व में इसी वार्ड क्रमांक से भी वे शानदार जीत हासिल कर चुके हैं। श्री पवार की जीत पर शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।अपने प्रत्याशी को नहीं जीता पाए सुखदेव पांसे और निलय डागा
वार्ड क्रमांक 10 के जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हर्षवर्धन धोटे को विजय बनाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री और मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, बैतूल विधायक निलय डागा ने खूब प्रचार प्रसार किया। इसके बावजूद श्री धोटे को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अपने समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए दोनों विधायकों ने पूरी ताकत झोंक दी थी डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इसके बावजूद भी हार का सामना करना पड़ा है।