बैतूल। जिले में गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि टवेरा वाहन में गौवंश भरकर ले जा रहे है। कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी की तो वाहन चालक तेजी से वाहन चलाते हुए भागने लगा। मिलानुपर टोल नाके पर तस्कर बेरीकेट्स तोड़कर भाग निकले। करीब 18 किमी तक पीछा करने के बाद मवेशियों से भरे वाहन को पकड़ा गया। हालांकि आरोपी भागने में कामयाब हो गए। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि सोमवार अल्पसुबह लगभग चार बजे सूचना मिली थी कि एक टवेरा वाहन क्रमांक एमएच-04-ईएस-3683 में मवेशियों को भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा है। हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं में भारत-भारती आठवां मिल के पास तस्करों का पीछा करना शुरू किया। हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं को देख तस्कर तेजी से वाहन भगाने लगे। तस्कर फोरलेन होते हुए जा रहे थे। मिलानपुर टोल नाके पर भी तस्करों ने वाहन नहीं रोका। टोल नाके पर लगे बैरीकेट्स को तोड़कर भाग गए। हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने लगभग 18 किमी पीछा किया और सांपना डेम के पास में तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए। मवेशियों की तस्करी करने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वाहन नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश शुरू कर दी। मवेशियों को पकडऩे में बैतूलबाजार के एसआई जुगलकिशोर और राष्ट्रीय हिन्दू सेना के स्वप्रील पवार, प्रवीन साहू, राहुल, अनिल, मोहित सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।