ताप्ती नदी में है पानी, गाँव तक कैसे पहुचेंगे मतदान दल?
- खेड़ी सांवलीगढ़ मनोहर अग्रवाल
बैतूल- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 25 जून को होगा। मतदान को लेकर मतदान दलों को शुक्रवार को रवाना कर दिया है।ताप्ती नदी में बाढ़ का पानी होने पर मतदान दल को गाँव तक जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार बैतूल विकासखंड
में ग्राम पंचायत सावगा ताप्ती नदी के पास बसा है। बरालिंग के समीप स्थित बसे गाँव मे लगभग 800 की आबादी है। मतदान दल ग्राम सावँगा में मतदान मतदान करने कैसे पहुचेंगे यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। गाँव पहुचने के लिए रास्ता ताप्ती नदी
से ही जाता है।और ताप्ती नदी
में बारिश का पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है।गाँव आने के लिए मतदान दलों की बड़ी मुश्किल हो जावेगी। हालांकि बोथी गांव से पहाड़ी मार्ग है।पर उस मार्ग पर खतरा ही
खतरा है।ऐसे में ग्रामीण वोट डालने कहा जावेगे। ग्रामीण बताते है कि वे लोग ही बड़े मशक्कत से ताप्ती नदी पार करके खेड़ि बाजार जाते है।
प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।