सुने आवास में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
बैतूल- सुने आवास को निशाना बनाने वाले शातिर आरोपी को आमला पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस के मुताबिक 24 मई को फरियादी बसंत पिता रामा विजयकर नि. गुरूनानक वार्ड बोड़खी ने रिपोर्ट किया कि वह अपने घर मे ताला लगाकर अपनी रिश्तेदारी के यहां जांजगीर चापा छत्तीसगढ़ गया हुआ था कि रात मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर कमरे मे रखी दो आलमारियों का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला मे धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। 21 जून को संदेही विजय उर्फ विज्जू पिता मांडू टेकाम उम्र 20 साल नि. ग्राम भीलावाड़ी को अभिरक्षा मे लेकर गवाहों के समक्ष नियमानुसार पूछताछ की गई। उक्त संदेही विजय उर्फ विज्जू टेकाम काफी चुस्त चालाक एवं शातिर प्रवृत्ति का होकर कभी कुछ कभी कुछ बताकर गुमराह करता रहा, किन्तु जब हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उसने गुरूनानक वार्ड बोड़खी में बसंत विजयकर के मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अपने साथीगण संजू उर्फ संजय उर्फ सौरभ परते एवं मांडू टेकाम के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किया गया मशरूका अपने घर में लोहे की पेटी मे छिपाकर रखना बताया। उक्त सूचना के आधार पर गवाहों के समक्ष आरोपी विजय उर्फ विज्जू टेकाम का घर भीलावाड़ी से 01 सोने की चेन, 01 सोने का मंगलसूत्र मय 32 सोने की मोती के, 02 नग चांदी के सिक्के कुल कीमती करीबन एक लाख रूपये का मशरूका बरामद करने मे पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी विजय उर्फ विज्जू टेकाम ने पूछताछ पर मुलताई कस्बे मे भी अपने साथी आरोपीयान के साथ मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी विजय उर्फ विज्जू टेकाम के खिलाफ साक्य्घ होने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आमला मे पेश किया गया। जेल वारण्ट जारी होने पर जिला जेल मुलताई मे दाखिल कराया गया है। आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ सौरभ परते पूर्व से नकबजनी के मामले मे मुलताई उपजेल में निरूद्ध है तथा आरोपी मांडू टेकाम फरार है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
उपरोक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के नेतृत्व में निरी. संतोष पन्दरे थाना प्रभारी आमला, उनि. पुरूषोत्तम गौर, सउनि. पंचम सिंह, प्रआर. मनोज डेहरिया, प्रआर. अनंत यादव, आर. रोहित कुशवाह, आर. विनय की भूमिका रही।