निलय के नेतृत्व में ही होंगे निकाय चुनाव

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • ज्ञानू लोखंडे
    बैतूल- प्रत्याशी चयन को लेकर स्थानीय विधायक की दावेदारी पहले से मजबूत बताई जा रही थी। अब टिकट तय होने के बाद बैतूल विधायक निलय डागा की दमदारी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। जिन दावेदारों को श्री डागा ने चुनाव लड़ने की तैयारी करने के लिए महीने भर पहले ही बोल दिया था। अधिकांश दावेदार उन्हीं में से प्रत्याशी बनकर सामने आए है। कुल मिलाकर बैतूल नगर पालिका के चुनाव निलय के नेतृत्व में ही लड़े जायेगे। पिछले विधानसभा चुनावों में अरसे बाद निलय डागा ने शहर महत्वपूर्ण बढत लाकर इतिहास रचा था। वहीं लोकसभा चुनाव लोकसभा चुनाव मोदी की मैजिक के चलते मतदाताओं ने अपने एक बार फिर बढ़त भाजपा को दे दी थी। करीबन 7 वर्ष बाद हो रहे निकाय चुनाव में निलय पर सबकी नजर रहेगी।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button