बैतूल का अमित बना ट्रेंड पायलट अब उड़ाएंगा इंडियन एयरफोर्स के हेलीकाप्टर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • बैतूल। जिला मुख्यालय के समीपस्थ नगर बैतूलबाजार का 25 वर्षीय युवक अब आसमान से बातें करेगा। हैदराबाद में 18 महीनें की ट्रेनिंग के बाद 18 जून को पासिंग आऊट परेड के बाद फ्लाईंग ऑफिसर (पायलट )पद की शपथ लेकर जिला सहकारी बैंक मर्यादित बैतूल की पूर्व संचालक उरतिला बारस्कर एवं समाजसेवी अशोक बारस्कर के पुत्र अमित बारस्कर 19 जून को बैतूल लौटे। शपथ लेने के साथ ही अमित इंडियन एयर फोर्स में बैतूल जिले के पहले पायलट बन गए है जो हेलीकाप्टर एवं लड़ाकू विमान उड़ाएंगे। अमित शपथ ग्रहण के बाद सात दिवसीय अवकाश पर अपने घर लौटे है। वर्तमान में बारस्कर परिवार सदर बैतूल में निवासरत है। अमित की इस उपलब्धि पर बारस्कर परिवार सहित बैतूलबाजार नगर एवं पूरे जिले को गर्व है।
    हैदराबाद एयरफोर्स अकादमी में 18 माह का प्रशिक्षण
    हैदराबाद एयरफोर्स अकादमी में शनिवार 18 जून को पासिंग आऊट परेड के बाद पायलट पद की शपथ ली। अमित ने केजी-2 से कक्षा 12वीं तक लिटिल फ्लावर स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। 2014 में हायर सेकण्डरी परीक्षा पास करने के बाद अमित ने एलएनसीटी भोपाल में मेकनिकल से बीई किया और टाटा कन्सलटेंसी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर रहते हुए वर्ष 2020 में एफकेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। पासिंग आऊट परेड के बाद पहली बार बैतूल आगमन पर रेलवे स्टेशन पर परिजनों ने अमित का आत्मीय स्वागत किया।
    -स्कूली जीवन का अनुशासन और एनसीसी की सख्त ट्रेनिंग आई काम–
    अमित बताते है कि 18 महीने की ट्रेनिंग के दौरान जब पहली बार फायटर उड़ाया तो थोड़ा डर लगा था, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उसने पूरे आत्मविश्वास के साथ फायटर उड़ाया। जनवरी 2021 में उनकी ट्रेनिंग की शुरुआत हुई थी जो जून 2022 में पूरी हुई और वह एक ट्रेंड पायलट बन चुके है। अमित बताते है कि अब वह पूरी तरह हेलीकाप्टर उड़ाने में सक्षम है। शैक्षणिक जीवन से ही अमित परिश्रमी रहे है। कक्षा 12वीं के बाद से ही परिवार अलग रहकर आगे की पढ़ाई की इसलिए पायलट ट्रेनिंग के दौरान जब परिवार से 18 महीने दूर रहना पड़ा तो वह समय सहजता से बीत गया। सेना के किसी भी जॉब में फिजिकल फिट होना और टफ एक्ससाईज होती है। इसके लिए भी अमित पहले से तैयार थे। उन्होंने एनसीसी में सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। एनसीसी का अनुशासन और सख्त ट्रेनिंग उनके लिए यहां काम आई। अमित की छोटी बहन नेहा बारस्कर यूपीएससी की तैयारी कर रही है। आज पूरे परिवार को इस बात का गर्व है कि उनका बेटा इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनकर बैतूल का नाम रोशन कर रहा है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button