मुरम की जगह डाल दी मिट्टी, बारिश से बह गई, बंसल कंपनी का कारनामा
बैतुल इंदौर फोरलेन का निर्माण कर रही बंसल कंपनी ने आनन फ़ानन में फोरलेन का निर्माण तो आरम्भ कर दिया लेकिन बरसात में यह फोरलेन लगता है।वाहन चालको को रुलायेगा बंसल कंपनी ने आसानी से फ्री मटेरियल के चक्कर में किसानों के खेतों से कच्ची मुरम और उस पर मिटटी डालकर अपनी ही मुसीबत बढ़ाई ली है। यह मिटटी
बरसात के कारण बह रही है।पटरियों पर वाहनों का उतरना भी मुश्किल है।अगर उतर गए तो
सीधे वाहन जमीन में धंसना ही है। ऐसे कई वाहन जो आज सुबह हुई तेज बरसात से फँस गये थे जो निकल तो गये लेकिन दुर्घटना से बाल बाल बचे ऐसे फोरलेन और निर्माण कंपनी का क्या औचित्य जो निर्धारित मटेरियल से पटरी का निर्माण नही कर रहे और अब जब वाहन बनी हुई फिसलन से
स्लिप होकर धड़ाम से गिर रहे है। तो कंपनी की नीद खुल रही है।और गिट्टियां डालकर कोरम पूरा
करने में लगे है।काली मिट्टी पटरी पर डाली गई है।वह बरसात में बड़ी घातक होगी वाहन चालक
बेहद परेशान होंगे और उसकी वजह होगा बंसल कंपनी के अफसरों का गेरजिम्मेदारांना रवैया जिन्होंने मिटटी के सहारे बना दिया फोरलेन।