बैतूल में मानसून की दस्तक, जिला मुख्यालय सहित क्षेत्रों में झमाझम,मुलताई में सबसे अधिक 2 इंच बारिश
बैतूल– लंबे इंतजार के बाद बैतूल में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। बुधवार रात से ही रिमझिम तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी भी इस बार सटीक साबित हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने 15 जून से 20 जून के बीच बैतूल में मानसून की दस्तक होने की संभावना जताई थी आखिरकार मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। बुधवार रात से जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश से जिले वासियों ने राहत की सांस ली है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आ गई है। गुरुवार का न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज किया है।
बुधवार रात से आज गुरुवार सुबह 8 बजे तक बैतूल में 25.6, घोड़ाडोंगरी 20.0, चिचोली 4.1, शाहपुर 15.0, मुलताई 43.6, प्रभात पट्टन 5.2, आमला 4.0, भैसदेही 7.0, आठनेर 20.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। अगले 24 घंटे के दौरान जिले में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है।