बैतूलबाजार समेत कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ प्री मॉनसून का वेलकम, तेज हवा चलने से गिरा पेड़ दबे मवेशी
बैतूल– भीषण गर्मी के बीच जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर बैतूल बाजार में हल्की बारिश के साथ प्री मॉनसून का वेलकम हो गया है। हल्की बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई और तापमान में भी गिरावट आई है।हालांकि किसानों को अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार है। गुरुवार सुबह मौसम पूरी तरह से साफ था और तेज धूप खिली थी दोपहर में मौसम ने अचानक करवट ले ली। आसमान में बादल छा गए शाम को 5:00 बजे बैतूल बाजार क्षेत्र में हल्की बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई है। बैतूल बाजार के अलावा आठनेर क्षेत्र के ग्राम गुणखेड़ सहित आसपास के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने के समाचार मिले हैं। मांडवी क्षेत्र के ग्राम ढोनखेड़ा में तेज हवा चलने से पेड़ गिर गया पेड़ के नीचे बंधे मवेशी दबने से घायल हो गए हैं। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने के समाचार मिले हैं। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार का अधिकतम तापमान लुढ़क कर 39.5 डिग्री पर पहुंच गया है। तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की है।