MP News : मध्य प्रदेश में यहां पर बन रहा वेस्टर्न बाईपास, कई गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण

MP News : मध्य प्रदेश के रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर हर संभव प्रयत्न कर रही है। मध्य प्रदेश को अभी तक कई नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे और हाईवे की सौगात मिल चुकी है। अब राज्य को एक और नई एक्सप्रेस वे की सौगात मिली है।आगरा इंदौर रोड पर रायरू नीरावली से काउंटर मैग्नेट सिटी होते हुए शिवपुरी हाईवे के पनिहार तक 28.8 किलोमीटर वेस्टर्न बाईपास बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
वेस्टर्न बाईपास बनने से वाहन चालकों को 32 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना होगा और साथ ही 40 मिनट का समय भी बचेगा। आपको बता दे अभी यह 1.25 घंटे में तय होता है लेकिन बाईपास बनने से समय कम हो जाएगा और एक साथ 25000 से 30000 वहां गुजर पाएंगे।
जमीन अधिग्रहण का काम हो गया है पूरा (MP News)
एनएचएआई ने बायपास के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। आपको बता दे की 1347.6 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस 28.8 किलोमीटर लंबे बाईपास का काम जल्द शुरू किया जाएगा।इसके लिए 15 गांव की 110 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा और कार्य अक्टूबर के महीने से शुरू कर दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश के दो जिलों से गुजरेगा यह बाईपास
ग्वालियर : बरौआ नूराबाद, निरावली, गजीपुरा, जिनावली, बिलपुरा, जिगसौली, कुलैथ, सोजना, परपटे का पुरा व तिघरा, पनिहार व रामपुर।
मुरैना : बानमोर कलां, बानमोर खुर्द, जयपुर उर्फ नयागांव।
Also Read:MP News: मप्र में बनी बिजली से रोशन होगा पूरा देश, इस शहर में लगेगा 2800 मेगावाट का न्यूक्लियर पावर प्लांट
दो फ्लाई ओवर व एक आरओबी भी बनेगा
बानमोर से पनिहार तक बन रहे वेस्टर्न बायपास पर सात छोटे पुल, 18 अंडर पास, दो फ्लाई ओवर और एक आरओबी बनाया जाएगा। दोनों फ्लाई ओवर 60-60 मीटर के होंगे। यह लाई ओवर बानमोर और नूराबाद में बनाए जाएंगे। बायपास पर एकसाथ 25 से 30 हजार वाहन गुजर सकेंगे।
वेस्टर्न बायपास बनने से आगरा-इंदौर रूट पर हर दिन गुजरने वाले 12 से 15 हजार छोटे-बड़े वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। अभी तक वाहन चालकों को बेला की बाबड़ी से शिवपुरी लिंक रोड होकर सिकरौदा तिराहा होते हुए झांसी बायपास से रायरू अथवा बानमोर पहुंचने में लगभग 60 किलोमीटर का सफर करना होता है। वहीं वेस्टर्न बायपास के बनने से यह सफर 28.8 किमी में ही पूरा हो जाएगा। इससे वाहन चालकों को 32 किलोमीटर का चक्कर और 40 मिनट का समय बचेगा।
Also Read:MP News: मप्र से 90 मिनट में तय होगा आगरा का सफर, 3 राज्यों को जोड़ेगी ये ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे