क्षतिग्रस्त ताप्ती बैराज का निर्माण कार्य जारी
बैतूल बीते एक वर्ष से ताप्ती घाट से कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा बीच में ही काम अधूरा छोड़ दिया गया था और बैराज की मरम्मत का कार्य कर रहे ठेकेदार को भारी मशक्कत करनी पड़ी और एक
वर्ष बाद बैराज के क्षतिग्रस्त भाग
का निर्माण आरम्भ हो गया है।
अमृतसिटी योजना के अंतर्गत ताप्ती ब्रिज ताप्ती घाट खेडी पर करोड़ो की लागत से बने बैतूल नगरपालिका के बैराज का एक हिस्सा बरसात की बाढ़ में ढह गया था।जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था ।उसका निर्माण अब ठेकेदार द्वारा तेज कर दिया गया है।दोबारा ताप्ती की बाढ़ से बैराज को कोई क्षति न पहुचे इसलिए निर्माण कार्य में ग्रेबियन जाली से बंधाई का कार्य किया जा रहा है।यह डेमेज रिपेरिग का कार्य तकनिकी विधि से किया जा रहा है।जो बरसात के पूर्व ही पूर्ण हो जावेगा पत्थरो की पिचिंग के ऊपर ग्रेबियन जाली पर कांक्रीट का कार्य किया जा रहा है। तकनिकी जानकारों का ऐसा मानना है।अब यह मजबूत कार्य हो रहा है।जो की बैतुल की कंट्रक्शन कंपनी के ही वजह से लेट हुआ नही तो मरम्मत का कार्य अगले वर्ष ही
पूर्ण हो जाता।