बैतूल– बैतूलबाजार थाना अन्तर्गत वस्तु पार्क के पीछे नदी में एक युवक सोमवार की रात घायल अवस्था मे पड़ा मिला। घायल युवक को पर्वत नाम के युवक ने देखा जिसकी सूचना पर 108 मौके पहुची जहाँ युवक का रेस्क्यू कर नदी में बने पम्पिंग के बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया लाया गया है।लहूलुहान हालात में मिले युवक की पहचान हिमांशु भूमरकर पिता प्रेमलाल भूमरकर 18 वर्ष निवासी रामनगर के रूप में कई गई है। अज्ञात आरोपियों ने युवक को वास्तु पार्क के पास माचना नदी के पम्पिंग में लाठियों से पिट कर फेक दिया। युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान आये है। जिसे 108 से जिला अस्पताल कराया है।