ग्रह ग्राम पहुंचते ही भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजू पवार का भव्य स्वागत
सारणी मंडल के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ता ने मंडल के उपाध्यक्ष रवि देशमुख ने जोरदार स्वागत किया गया पवार समाज के अध्यक्ष होने के नाते पवार समाज के युवा भी सक्रिय नजर आए ।
ज्ञात हो कि राजू पवार पाथाखेड़ा निवासी भी है जिसके कारण वहां उनकी काफी लोकप्रियता भी है। ढोल धमाकों के साथ नरेंद्र मोटर्स पर गुड्डू बारस्कर, विजय यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने, स्वागत क्या
काफिला आगे बढ़ता गया। जय स्तंभ चौक पर शोभापुर व्यापारी संघ के द्वारा भव्य स्वागत का आयोजन किया गया एवं पूरे व्यापारियों ने स्वागत किया और राजू पवार में सभी व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि हमेशा काली माई व्यापारी संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे , जैसे ही काफिला उनके पुराने शहर पाथाखेड़ा पहुंचा वहां पर खड़े उनके समर्थक व उनके मित्र गण भारी मात्रा में उपस्थित थे बस स्टैंड पर ही उनका स्थानीय व्यापारी चेतन गुप्ता जी के जिम पर स्वागत किया गया साथ ही बजरंग दल के सभी लोग उपस्थित रहे इनका नेतृत्व कर रहे अंजनी सिंह ने भी अपने साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया । सारणी क्षेत्र में भाजपा के कद्दावर नेता रंजीत सिंह रंजीत सिंह ने भी पाथाखेड़ा न्यू मार्केट में व्यापारी अनुराज आपटिकल के सामने कार्यक्रम का आयोजन किया वहां पर सभी न्यू मार्केट के व्यापारी उपस्थित थे स्वागत करने के लिए सभी उत्सुक थे श्री पवार शाम होते होते वहां पर पहुंचे । फिर भी व्यापारी अपने पुराने व्यापारी मित्र का इंतजार करते हुए एकत्र हो रहे
ज्ञात हो कि राजू पवार भी पहले न्यू मार्केट के ही व्यापारी रहे हैं इस संबंध में भाजपा नेता रंजीत सिंह ने राजू पवार के पाथाखेड़ा व्यापार और पार्टी में किए कार्य का उल्लेख किया सभी व्यापारियों के साथ और उज्जवल भविष्य की कामना भी की काफी संख्या में लोग उपस्थित थे राकेश बारंगे ,डब्बू पवार, हेमंत साहू, राजू डोंगरे ,विक्की जयसवाल, गुड्डू पवार, योगेश बरोदे, सुधा चंद्रा ,जीपी सिंह, नन्हे सिंह ,लालू अरोरा, सुभाष सिंह, दीपक पवार ,सभी व्यापारियों में खुशी का माहौल था वहां से सीधे से काफिला बाबा मठारदेव की नगरी सारणी तलहटी मंदिर पहुंचा जहां पर श्री पवार के साथ उनके मित्र एवं भाजपा के नेता गण उपस्थित रहे पूजा अर्चना करने के तत्पश्चात सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त कर , वापस पवार समाज मंगल भवन बागडोना पहुंचकर सामाजिक बंधुओं से मुलाकात की वहां पर भी सामाजिक बंधुओं ने भव्य स्वागत का आयोजन किया था ,समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे । समाज के सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार श्री पवार के द्वारा किया गया । रात्रि में बैतूल के लिए रवाना हो गए
राजू पवार के सारणी आने से काफी व्यापारियों में भी हर्ष एवं खुशी का माहौल था लगता है भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी प्रकोष्ठ को निश्चित ही मजबूत करने का कार्य राजू पवार के द्वारा किया जाएगा