GK Quiz: किस जानवर को गुलाबी रंग का पसीना आता है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज के सवाल आज के समय में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे सवालों को सॉल्व करने से दिमाग तेज होता है और साथ ही साथ दिमाग का कसरत होता है। आज हम आपको जनरल नॉलेज के कुछ खास क्वेश्चंस बताने वाले हैं जिसे सॉल्व करके आपका दिमाग तेज होगा।
सवाल 1 – टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था? (GK Quiz)
जवाब 1 – टेबल टेनिस का आविष्कार इंग्लैंड में किया गया था.
सवाल 2 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 2 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना सूरत में खोला था.
सवाल 3 – सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब 3 – सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन जम्मू और कश्मीर में होता है.
सवाल 4 – किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब 4 – शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
सवाल 5 – आम की सबसे ज्यादा पैदावार कहां होती है?
जवाब 5 – आम की सबसे ज्यादा पैदावार उत्तर प्रदेश में होती है.
सवाल 6 – ऐसा कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन सकता है?
जवाब 6 – तरबूज एकमात्र ऐसा फल है, जिसे फ़्रिज में रखने पर वह जहर बन सकता है. फ्रिज में रखने से तरबूज के अंदर जहरीले तत्व बन जाते हैं. इसके स्वाद और प्रकृति में भी बदलाव हो जाता है. अगर काटकर तरबूज को फ्रिज में रख दिया जाए, तो इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है. कटे हुए तरबूज में बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं.
सवाल 7-किस जानवर को गुलाबी रंग का पसीना आता है?
जबाब : दरियाई घोड़ा
Also Read:MP News: मप्र के हर युवा को मिलेगा रोज़गार, CM मोहन यादव नें बनाया ये शानदार प्लान, जानें अपडेट