जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चाकू, तलवार और लट्ठ चले, 9 लोगों हुए जख्मी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के बघवाड़ गांव में बुधवार की शाम को जमीनी विवाद में दो परिवार आपस में भिड़ पड़े। विवाद इतना बढ़ गया कि तलवार, चाकू और लट्ठ चल पड़े। इस संघर्ष में दोनों पक्ष के 9 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इन्हें पुलिस ने आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भर्ती किया है। वहीं दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है। कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
    पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बघवाड़ निवासी भूरा राठौर एवं जगदीश राठौर के मध्य जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके संबंध में न्यायालय का 2 दिन पूर्व भूरा राठौर के पक्ष में फैसला आया। इसके बाद कब्जे की कार्यवाही हेतु तहसीलदार, आरआइ पटवारियों ने मौके पर पहुंचकर न्यायालय के आदेश का परिपालन कर दिया था। सीमांकन किए जाने के बाद एक बार फिर यह जमीनी विवाद उभर गया।
    इसी के चलते आज शाम 5.30 बजे फिर कहासुनी प्रारंभ हुई। देखते ही देखते विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से चाकू, तलवार और लट्ठ चलने लगे। जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आमला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। इसके बाद बलवा का प्रकरण दर्ज किया गया है।
    इस संबंध में आमला टीआई संतोष पंद्रे ने बताया कि बघवाड़ में जमीन को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान लेने के बाद बलवा का प्रकरण दर्ज किया है। दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506, 42 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button