बैतूल। मुलताई विकासखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय सोनोरा के विद्यार्थियों का चयन उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ है। इसके अलावा कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। बुधवार को प्रधानाध्यापक नितिन पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्कूल की छात्रा खुशबु राने, चेतना देशमुख, मीनाक्षी दरवाई और छात्र आकाश राने का चयन उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ है। वहीं कक्षा 8वीं के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी लाकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्राध्यापक नितिन पांडे, शिक्षक राजेन्द्र धोटे, धन्नू माकोड़े, एसआर करोले, मैना कापसे सहित स्टॉफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय सोनोरा में अध्ययनरत विद्यार्थियों शिक्षकों द्वारा बेहतर शिक्षा दी जाती है, जिसके फलस्वरूप ही विगत दिनों जारी हुए कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम सफल रहा है। वहीं प्रतिवर्ष शाला से विद्यार्थियों का चयन उत्कृष्ट विद्यालय के लिए होता है।