Betul Mandi Bhav 20 March 2025 : आज 20 मार्च 2025 के बैतूल के मंडी भाव, 14 हजार बोरे रही आवक
Betul Mandi Bhav 20 March 2025: Today's market price of Betul on 20 March 2025, 14 thousand sacks arrived

कृषि उपज मंडी में मक्का और गेहूं की सबसे ज्यादा आवक
कृषि उपज मंडी में गुरुवार को उपज की आवक में बढ़ोतरी हुई है। गेंहू और मक्का की सबसे ज्यादा आवक है। कभी आवक बढ़ जाती तो कभी कम होती है। लेकिन किसानों को उपज के दाम अच्छे नहीं मिलने से नाराजगी देखने को मिलेगी। किसान कहते हैं कि सोयाबीन के दाम इतने अधिक कम है की लागत भी नहीं निकल पा रही है।
भैंसदेही मंडी भाव इस प्रकार है..
जिले के भैंसदेही में भी मंडी मक्का सोयाबीन और गेहूं की अच्छी आवक हो रही है।
मूंग के उपज की आवक नही आई
गुरुवार को मंडी में मूंग और उड़द की आवक नही आई । पिछले दिनों मूंग के दाम 4051 से लेकर 4051 रुपये तक है। उड़द की आवक नही आई पिछले दिनों दाम 7200 प्रति किवंटल के पार है।