IND vs NZ Champions Trophy 2025: रविवार को चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में भारत की 4 विकेट से शानदार जीत हुई है। 12 वर्ष बाद भारत ने चैंपियन ट्रॉफी जीती है।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की है। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य दिया गया। न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग ने 15, रचित रविंद्र ने 37, केन विलियम्स 11, डैरेल मिचेल 63, टॉम लाथम 14, ग्लेन 34, माईकल ब्रेसवेल 53 और मिचेल सैंटनर ने 8 रन बनाए है।
49.0 ओवर में भारत की जीत
टारगेट को पूरा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 49.0 ओवर में 6 विकेट खोकर चार विकेट से शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 76, शुभम गिल 31, विराट 1, श्रेयस अय्यर 48, अक्षर पटेल 29, हार्दिक पंड्या 18 रन बनाए है। केएल राहुल 34 और रविंद्र जडेजा लव रन बनाकर नॉट आउट रहे। रविंद्र जडेजा ने चौका मारकर भारत को जीत दिलाई है।