Breaking News: शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, खाते में आएंगे इतने रुपए, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Breaking News: उड़ीसा के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। मोहन चारण माझी सरकार ने जूनियर शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है और मासिक वेतन में 4900 की वृद्धि करती है । वेतन वृद्धि प्रस्ताव जारी होने की तारीख से प्रभावित होगा और वर्तमान में राज्य में 13740 जूनियर शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा।
उड़ीसा के जूनियर शिक्षकों की सैलरी में हुई बढ़ोतरी ( Breaking News )
उड़ीसा सरकार ने स्कूल और जन शिक्षा विभाग के द्वारा 12 फरवरी को एक प्रस्ताव में उनके पारिश्रमिक कोई 11100 से बढ़कर 16000 रुपए करने की अधिसूचना जारी की गई। सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत जूनियर शिक्षकों के वेतन में वृद्धि की और संशोधित वेतन संरचना राज्य के प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक दोनों विद्यालयों में कार्य राज जूनियर शिक्षकों पर लागू होगा।
उड़ीसा शिक्षा मंत्री ने पर दी जानकारी
स्कूल और जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने इंटरनेट मीडिया एक पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी और बताया कि जूनियर शिक्षकों की सैलरी में ₹11000 की बढ़ोतरी हुई है और अब उनकी सैलरी 16000 हो गई है।
बिहार में भी शिक्षकों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है। बिहार सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर सरकारी फार्मेसी मेडिकल कॉलेज और संस्थानों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गई है।