Betul News Today: गौमांस मिलने से हिन्दू संगठनों में आक्रोश, आठनेर बाजार बंद, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन
Betul News Today: Hindu organizations angry after beef was found, Aathner market closed, protest on the road
Betul News Today: बैतूल जिले के आठनेर में संभावित गौ मांस मिलने के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना के विरोध में बुधवार को आठनेर बाजार बंद किया। सैकड़ो की संख्या में लोग सड़क पर उतर गए। आठनेर थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने ज्ञापन सौंपा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
थाना आठनेर पुलिस को बुधवार सुबह मुखबिर ( राष्ट्रीय हिंदू सेना ) से सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्रमांक 11, आठनेर में एक घर के पीछे गौवंश मांस रखा है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देख दो व्यक्ति टीन शेड से भाग गए। जबकि एक व्यक्ति (हामिद कुरैशी) मौके पर मौजूद मिला।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
आठनेर पुलिस द्वारा मौके से गौवंश के समान अवशेष, औजार एवं अन्य सामग्री बरामद की गई। आरोपी हामिद कुरैशी (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपी सबदर कुरैशी और नाजिया फरार हैं।
आरोपी के घर से एल्यूमिनियम के डिब्बे और प्लास्टिक ड्रम में संभावित गौवंश के समान मांस बरामद किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार आठनेर पुलिस द्वारा पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर मांस को विधिवत परीक्षण के लिए सुरक्षित किया गया। गोवंश के मांस की पुष्टि के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला मथुरा भेजा जाकर पुष्टि कराई जाएगी की काटा गया मांस गोवंश का है अथवा नहीं।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
प्रथम दृष्टया मामला अपराध सदर का पाए जाने के कारण गिरफ्तार आरोपी हामिद कुरैशी एवं फरार आरोपियों सबदर कुरैशी व नाजिया के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4/9, 5/9, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 298 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई है।
जनता से अपील
पुलिस अधीक्षक बैतूल की ओर से जिलेवासियों से अपील की जाती है कि धार्मिक सौहार्द बनाए रखें एवं किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। यदि किसी को गौवंश वध या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।